Lyrics
जय गणेश जय महादेवा
जय गणेश जय महादेवा
चिराग दिल के जलाओ बहुत अंधेरा है
मेरे भी घर आओ बहुत अंधेरा है
जीने का सबक सीखा है
बाबा के फकीरों से
तकदीर झलकती है
हाथों की लकीरों से
कह दिया कह दिया कह दिया,
कह दिया कह दिया कह दिया,
मैंने मेरे दिल जो था वो सब कह दिया।
तू है मेरा पिया तू है मेरा पिया,
तू है मेरा पिया तू है मेरा पिया,
कह दिया कह दिया कह दिया,
मेने मेरे दिल जो था वो सब कह दिया
जय गणेश जय महादेवा
जय गणेश जय महादेवा,
दुखियन पे कृपा करो
करे तेरी सेवा जय गणेश…….
जो पार करे नईया वो पारवती मईया
जो भाग्य बनाता है महादेव कहलाता है
माँ बाप के दिल को जो शख्स दुखाता है
दुनियाँ मे मजे कर ले वहाँ पर नरक मे जाता है
माता जाकी पारवती पिता महादेवा
जय गणेश………
बहुत दूर से आया हूँ मै झोली खाली लाया हूँ मै
बाबा मेरी आस ना तोडो इस निर्धन से मुँह तो
ना मोडो मैने तेरा नाम लिया है अपने दिल को
तेरे नाम किया है आँख से आँसु झलक रहे है
तेरे चरनों मे तडप रहे है इनको छूकर पावन
कर दो मुझको भी बाबा सदा सुहागन कर दे
माता जाकी पारवती पिता महादेवा
जय गणेश……….,
माता जाकी पार्वती
जो पार करे नैया वो पार्वती मैया
जो भाग्य बनाता है महादेव कहलाता है
माता जाकी पार्वती माता जाकी पार्वती
पिता महादेवा,
जय गणेश जय महादेवा।।
ओम नमो नमो नमो नमो नमो
ओम नमो नमो नमो नमो नमो
कोई लाया फूल यहाँ, कोई लाया फूल यहाँ,
कोई लाया फूल की माला –
में निर्धन हूँ,
मैं क्या लाऊँ , में तेरे नाम का खाउँ,
कोई लाया फूल यहाँ
कोई लाया मेवा,
जय गणेश जय महादेवा।।
ओम नमो नमो नमो नमो नमो
ओम नमो नमो नमो नमो नमो
Categories
- Baba Balak Nath Bhajan
- Bhajan
- Bhakti Ras Bhajans
- Daily Darshn
- Desh Bhakti Bhajan (Patriotic Devotional)
- Durga Bhajan
- Ganesh Bhajan
- Hanuman Bhajan
- Hanuman Jayanti Bhajans
- Janmashtami Special Bhajans
- Khatu Shyam Bhajan
- Krishna Bhajan
- Navratri / Durga Bhajans
- Prem Ras Bhajans
- Radha-Krishna Rasotsav Bhajans
- Ram Bhajan
- Shiv Bhajan
- Vivid Bhajan (Miscellaneous Bhajans)